आधी रात से बंद हो जाएंगे 500 और 1000 के पुराने नोट

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

money1नई दिल्ली:आज रात से 500 और हजार के पुराने नोट इतिहास का हिस्सा हो जाएंगे। कुछ जरूरी सुविधाओं के लिए सरकार की तरफ से आज रात तक 500 और हजार के नोट दिए जाने की छूट दी गई थी। लेकिन अब उन जगहों पर भी ये पुराने नोट नहीं चलेंगे। अब जिनके पास भी ये नोट बचे हुए हैं वो सिर्फ बैंक में जाकर ही इन्हें जमा करा पाएंगे। इसी बीच सरकार की तरफ से नोटबंदी के बाद हो रही कैश की किल्लत से राहत दिलाने के लिए कई और फैसले लिए गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और हजार के नोट बंद करने के ऐलान किया। इसके बाद बैंकों में 500 और हजार के पुराने नोट बदलने के लिए अफरातफरी मच गई। लोगों को लगा कि अगर उन्होंने जल्द से जल्द अपने नोट नहीं बदले तो वो रद्दी में बदल जाएंगे। बैंकों के ऊपर बढ़ते दबाव और लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने कई जरूरी सेवाओं में इन नोटों को चलाने की छूट दी थी।

इन सेवाओं में रेलवे टिकट काउंटर, एयरलाइन टिकटिंग, सरकारी अस्पटताल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मिल्क बूथ, श्मशान स्थल, पेट्रोल पंप, मेट्रो रेल टिकट्स, प्रिस्क्रिप्शकन पर दवाइयों की खरीद, एलपीजी गैस सिलेंडर्स बिजली और पानी बिल शामिल थे। लेकिन आज आधी रात से इन सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले लोग 500 और 1000 के पुराने नोट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे यानी आज आधी रात से 500 और हजार के पुराने नोट बाजार में चलन से पूरी तरह से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में जिन लोगों के पास ये पुराने नोट बचे भी हैं वो सिर्फ बैंक में जाकर ही इन्हें बदल पाएंगे। माना जा रहा है ऐसे में बैंको पर दबाव और बढ़ सकता है। हालांकि सरकार की तरफ से कैश की किल्लत को दूर करने के लिए तमाम तरह की दूसरी घोषणाएं की जा रही हैं।

फसल बुवाई का समय है तो किसानों को राहत पहुंचाने के लिए नाबार्ड के जरिए किसानों को फंडिंग की व्यवस्था, जिला सहकारी बैंकों को 21,000 करोड़ रुपये दिए जाने और फसल लोन के लिए बैंकों की लिस्ट तैयार करने जैसे फैसले किए गए हैं। शहरों में लेन देन करने वालों के लिए भी कई उपाय किए गए हैं, जिसमें डेबिट कार्ड्स पर सर्विस चार्ज खत्म करना, रुपे कार्ड का स्विचिंग चार्ज पूरी तरह खत्म करना, 31 दिसंबर तक फोन से पेमेंट पर चार्ज न लेना, पेटीएम जैसे ई-वॉलेट के जरिए खर्च की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये करना, 31 दिसंबर तक ऑनलाइन टिकट पर सर्विस चार्ज खत्म करना शामिल हैं। साथ ही अब लोग बिग बाजार के स्टोर से 2,000 रुपये भी निकाल सकते हैं। यही नहीं अब तक 82,500 एटीएम में भी नए नोटों के मुताबिक बदलाव किए जा चुके हैं।

नोटबंदी के बाद जनधन खातों में भी बड़ी मात्रा में नकदी जमा की गई है। इन खातों में बीते 13 दिनों में 21,000 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि जमा कराई गई है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में जनधन खातों में पैसा जमा कराया गया। इसके बाद कर्नाटक का नंबर आता है। हालांकि ये आशंका जताई जा रही है कि कहीं कालेधन वाले लोग ही इन जनधन खातों का इस्तेमाल अपनी काली कमाई को सफेद करने के लिए तो नहीं कर रहे।