नई दिल्ली: नोटबंदी पर सरकार ने आज नई गाइडलाइंस जारी कीं। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई नए ऐलान किए। उन्होंने खास तौर पर किसानों को राहत देते हुए कई घोषणाएं कीं। लेकिन उन्होंने पैसे बदलने की लिमिट कम करते हुए जनता को झटका भी दिया।
बंद किए गए 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को बदलने की सीमा को सरकार ने 4500 रुपये से घटाकर 2000 रुपये कर दिया है। यह व्यवस्था कल से प्रभावी होगी। अन्य नियमों में सरकार ने शादियों के जारी मौसम को देखते हुए दूल्हा, दुल्हन या उनके माता-पिता को बैंक खाते से ढाई लाख रुपये तक नकदी निकालने की अनुमति दी है।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि ज्यादा लोगों को पुराने 1000 और 500 रुपये के नोट बदलने की सुविधा मिल सके इसलिए बैंकों के काउंटर से नोट बदलने की सीमा को 4500 रुपये से घटाकर 2000 रुपये किया गया है। यह व्यवस्था कल से प्रभावी होगी। काउंटर से बड़े मूल्य के पुराने नोट के बदले नए नोट लेने की सुविधा ‘30 दिसंबर तक एक व्यक्ति एक बार’ के आधार पर उपलब्ध रहेगी।
खाद-बीज खरीदने के लिए किसानों को राहत देते हुए उन्होंने ऐलान किया कि अब किसान हफ्ते भर में 25 हजार रुपये निकाल सकते हैं। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड से भी 25 हजार रुपये निकाल सकते हैं। किसान चेक से भी पेमेंट कर सकते हैं। किसानों को लोन चुकाने के लिए और 15 दिन की मोहलत दी जाती है।
उन्होंने कहा कि मंडी कारोबारी हर हफ्ते 50 हजार रुपये निकाल सकते हैं। तृतीय श्रेणी के केंद्रीय कर्मचारी 10 हजार तक एडवांस सेलरी निकाल सकेंगे। साथ ही दास ने कहा कि भरपूर कैश उपलब्ध है। हम चाहते हैं कि पैसा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।