कमालगंज और राजेपुर बीडीओ से जबाब-तलब

FARRUKHABAD NEWS

dm-pidiफर्रुखाबाद: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित अभियंता एवं राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रकाश बिदु ने निर्देश दिये की सभी शौचालयों का निर्माण निर्धारित समय के भीतर हो जाना चाहिए|

विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिस्प्ले पर अभियंता एवं राजमिस्त्रियों को शौचालय निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी| जिसमे सभी को खुले में शौच से मुक्त और स्वच्छ पेयजल युक्त की भी सलाह दी गयी| जिलाधिकारी के सामने अभियंता एवं राजमिस्त्रीयों को यह भी बताया गया की शौचालय निर्माण के समय क्या-क्या ध्यान रखना है| गुणबत्ता के साथ ही साथ शौचालय की परिधि के विषय में भी अवगत कराया गया|

डीएम ने कमालगंज और राजेपुर के खंड विकास अधिकारियों से जबाब-तलब किया क्योकि दोनों विकास खंडो के राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम में नही पंहुचे| इसके साथ ही साथ उन्होंने सम्बन्धित अफसरों को निर्देशित कर कहा की वह निर्धारित समय में शौचालय का निर्माण पूर्ण करे| इस दौरान परियोजना निदेशक डॉ० डी आर विश्वकर्मा, समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव, तहसीलदार अमृतपुर शेखआलम गीर, डीआईओएस नंदलाल, जिला सूचना अधिकारी पूरन चंद मिश्रा आदि मौजूद रहे|