बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होंगी परिषदीय विधालयो की परीक्षा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

bsaफर्रुखाबाद:(कायमगंज) 14 से 21 मार्च तक होने वाली परिषदीय विधालयो की परीक्षा होनी है| जिसमे कक्षा 5 से 8 तक की परीक्षा बोर्ड की तर्ज पर कराये जाने की तैयारी चल रही है| इस बार दोनों ही कक्षाओ की परीक्षा कांपीयाँ उसी विधालय के शिक्षक नही जाँच सकेगे| नई व्यवस्था के अनुसार कक्षा 5 की कांपी न्याय पंचायत स्तर पर व 8 की व्लाक स्तर पर चेक की जायेगी|

परिषदीय विधालयो के कक्षा 8 की परीक्षाओ के लिये बेसिक शिक्षा परिषद से डायट को सीडी भेजी गयी है| इसी के आधार पर प्रश्न-पत्र तैयार किये जायेगे| इस बार नई व्यवस्था के तहत कक्षा 1 की लिखित परीशा नही होगी| इसके साथ ही परीक्षा के बाद कांपी अन्य विधालय के शिक्षक जांचेगे| जिससे अंको में घपलेबाजी नही हो सकेगी| राज्य शिक्षा अनुसंधान संस्थान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ से [प्राप्त सीडी से पेपर तैयार किये जायेगे| प्रश्न पत्र निर्माण समिति में डायट प्राचार्य को अध्यक्ष, बीएसए को सचिव, एबीएसए एवं जिला समन्वयक को सदस्य बनाया जायेगा|

खंड शिक्षा अधिकारी संजय सिंह के अनुसार बोर्ड की तरह सचल दल की नजर रहेगी| जिला व व्लाक स्तर पर उडन दस्ता उडन दस्ता बनाये जायेगे|