फर्रुखाबाद: विकास खंड बढ़पुर में बीते दिन से शुरू हुये चार दिवसीय विकास क्षमता की ट्रेनिग के दूसरे दिन अधिकतर महिला प्रधानो के पति व देवर के साथ ही साथ पुत्र ट्रेनिग लेते नजर आये|
प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लोहिया भवन अलीगंज लखनऊ द्वारा विकास खंड स्तर पर नव निर्मित ग्राम प्रधानो को क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षित करना है| 7 नबम्वर से 10 नबम्वर तक चलेगा| मंगलवार को ट्रेनिग में प्रधानो कि जगह उनके परिजन ट्रेनिग लेते दिखे| जिसमे अमेठी जदीद कि प्रधान नूरबानो कि जगह उनके पति इदरीश, कीरतपुर कि प्रधान सारिका कटियार कि जगह उनके पति संजय कटियार, निनौआ के प्रधान बालक राम कि जगह उनका पुत्र श्रीकान्त, भाऊपुर कि प्रधान बीना कि जगह पति सुनील, रशीदपुर कि प्रधान राजवती कि जगह पति द्वारिका प्रसाद, रामपुर-ढपरपुर की प्रधान अनीता के पति लाल सिंह, अमेठी कोहना कि प्रधान विमला देवी के पति देवेन्द्र सिंह ट्रेनिग लेते नजर आये|
जिले की कुल 70 ग्राम पंचायतो में से अधिकतर आने वाले प्रधानो के परिजन कि प्रशिक्षण लेते दिखे| बीडीओ शिव प्रसाद, जिला पंचायती राज अधिकारी गिरीश चन्द्र आदि मौजूद रहे|