बेबर-पीलीभीत मार्ग को नेशनल हाई-वे का दर्जा

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

mukesh-rajput-mpफर्रुखाबाद: जनपद के सांसद मुकेश राजपूत को मोदी सरकार ने दो बड़ी सौगात दी है| जिसमे बेबर से पीलीभीत मार्ग को नेशनल हाई-वे मंजूर करना और प्रदेश की प्रतिएक विधानसभा में 200 नये हेंडपम्प उपलब्ध कराना शामिल है|

सांसद मुकेश राजपूत ने ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने सड़क परिवहन राजमार्ग एवं पोत परिवाहन मंत्रालय पोंन राधाकृष्णन को बेबर से होकर सेन्ट्रल जेल चौराहा, पांचालघाट होकर पीलीभीत जाने वाले मार्ग को नेशनल हाई-वे बनाये जाने की मांग की थी| जिसे सरकार ने तत्काल मान लिया और मंजूर भी कर लिया| वही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की थी कि पूरे यूपी की प्रत्येक विधान सभा में 200 नये हेंडपंप और 100 हेंडपंप रिवोर भी भेजे जायेगे| जिससे आम जनता को पानी की समस्या का समाधान मिल जायेगा|

उन्होंने तीन तलाक के मसले पर कहा कि नारी किसी भी धर्म में हो वह शक्ति है| ]तीन बार तलाक कहके समाज किसी महिला को अपने से अलग नही कर सकते है| यूपी सरकार में भ्रष्टाचार, लूट, चोरी हत्या, बलात्कार आदि बहुत बड़ी संख्या में हो रहे है |जिला महामंत्री विमल कटियार, रुपेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे|