…ऐसा हुआ तो भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS FEATURED

यूं तो भारत तेजी से तरक्की कर रहा है, लेकिन आज भी इसकी गिनती पूरी तरह विकसित राष्ट्र के तौर पर नहीं होती है। लेकिन अब देश के जाने माने बिजनेस चैंबर एसोचैम ने 5 सूत्री एजेंडा तैयार किया है, जिसपर चलकर भारत विकासित देश बन सकता है। इस ऐजेंडा के मुताबिक भारत को सबसे पहले पूर्ण साक्षरता पर ध्यान देने की जरूरत है।

क्योंकि आज भी देश की एक बड़ी आबादी साक्षर नहीं है। चैंबर का दूसरा ऐजेंडा है सुशासन। इसके साथ ही चैंबर का यह भी कहना है कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने की भी जरूरत है। इसके अलावा चैंबर का यह भी कहना है कि विकसित देश बनने के लिए भारत को सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विकास के साथ मजबूत बुनियादी ढांचे की जरूरत भी होगी।

सरकार को दिए पांच सूत्रीय सुझावों में एसोचैम ने कहा है कि देश में 100 प्रतिशत साक्षरता हासिल करने की दिशा में केंद्र को और ठोस कदम उठाने चाहिए। फिलहाल, भारत में साक्षरता की दर औसतन 64 प्रतिशत है। व्यावसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण के सहारे युवाओं में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा पर जोर देना चाहिए। चैंबर के अनुसार पूंजी आधारित उत्पादन के मुकाबले श्रम आधारित उत्पादन पर ज्यादा जोर देने की जरूरत है।

चैंबर को पूरी उम्मीद है कि अगर सरकार उसके इस एजेंडे को अमल में लाती है और इसमें सुझाए गए लक्ष्यों को हासिल कर लिया जाता है तो देश जल्दी ही विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में गिना जाने लगेगा।