नई दिल्ली: भारत अब सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है। पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर हो रही लगातार फायरिंग और स्नाइपर के इस्तेमाल के बाद भारत सरकार ने तेवर सख्त कर दिए हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ को सीधा आदेश दिया है। गृहमंत्री ने कहा है कि बीएसएफ पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे। साथ ही गृहमंत्री ने आदेश दिया है कि पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर पैनी नजर रखी जाए।
जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सीमा पर 7 रेंजर्स की मौत से बौखलाए पाकिस्तान ने सांबा और आरएसपुरा सेक्टर में देर रात तक फायरिंग की। नियंत्रण रेखा पर तारकुंडी, राजौरी, बालकोट और मेंढर में फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक लड़की घायल हुई है। इस बीच सुरक्षाबलों का पुंछ और कुछ दूसरे इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है।पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। गोलाबारी की आड़ में उसका मकसद आतंकियों की घुसपैठ कराना है, लेकिन इस बार सरहद हो या नियंत्रण रेखा, बीएसएफ की कड़ी चौकसी है। ऐसी ही गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को 7 पाकिस्तानी रेंजर्स और एक आतंकी को मार गिराया। हालांकि पाकिस्तानी फौज इस नुकसान को छिपाने की कोशिश की।
भारतीय सेना की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान को रह-रह कर टीस रही है। पाकिस्तान इसे दामन का दाग मान रहा है, जिस दाग को दूर करने की कोशिशें सीमा पर बदस्तूर जारी हैं। शुक्रवार को एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के हीरानगर, सांबा और अखनूर सेक्टर में फायरिंग की गई। जब भारतीय जवानों का धैर्य जवाब दे गया तो पाकिस्तान को फिर मुंह की खानी पड़ी और भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन का सीधा जबाव दिया। जवाबी कार्रवाई में 7 पाकिस्तानी रेंजर्स और एक आतंकी को मार गिराया गया। बीएसएफ केे आईजी डीके उपाध्याय के मुताबिक पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लघंन किया और फिर बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाक के 7 रेंजर मार गिराए गए।
सर्जिकल स्ट्राइक की बात को अब तक नकारने वाला पाकिस्तान भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई को कैसे हजम करता। 7 रेंजर्स के जवाबी कार्रवाई में मारे जाने की बात भी पाकिस्तान नकार गया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिम सलीम बाजवा ने भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई से तो इनकार किया ही, उल्टा भारत के मत्थे ही सीजफायर उल्लघंन का इल्जाम मढ़ने लगे। आसिम सलीम बाजवा ने ट्वीट किया कि भारत ने शकरगढ़ सेक्टर में बिना वजह फायरिंग शुरू कर दी। पाक रेंजर्स ने इसका माकूल जवाब दिया है। पाकिस्तान की ओर किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। फायरिंग में पाकिस्तानी सैनिकों या रेंजर्स के मारे जाने का भारत का दावा बिल्कुल झूठा है।
आपको बता दें कि रेंजर्स पाकिस्तान में उस फोर्स को कहते हैं जो शांति के दिनों में सरहद की निगरानी करती है। इन्हें आप भारत में बीएसएफ के ही बराबर का दर्जा दे सकते हैं। बहरहाल जिस कार्रवाई से पाकिस्तान इनकार कर रहा है उस जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ के कांस्टेबल गुरनाम सिंह घायल भी हो गए। गुरनाम सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जम्मू ले जाया गया है।
दरअसल, भारत की लगातार कार्रवाईयों से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। उसकी सेना और सरकार दोनों का मनोबल बुरी तरह गिरा हुआ है। इसलिए वह बार-बार ऐसी हरकतें कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान की चालाकी और चालबाजी भारतीय जवानों के आगे नहीं चलती। उसको हमेशा मुंह की खानी पड़ी है। इधर, अंतरराष्ट्रीय सीमा हो या पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की नियंत्रण रेखा पाकिस्तान ने बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया ये और बात है कि उकसाने वाली इन कार्रवाईयों में नुकसान सबसे अधिक उसे ही उठाना पड़ा।