संघ की तर्ज पर अब मुस्लिम आरएसएस का गठन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

eedनई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली में आरएसएस की तर्ज पर मुस्लिम आरएसएस यानि मुस्लिम राष्ट्रवादी सेवक संघ की स्थापना की गई है। संगठन का कहना है कि वह देश की उन्नति और प्रगति के लिए कार्य करेगा। साथ ही यह संगठन मुस्लिम हितों के लिए भी काम करेगा।

पिछले कुछ सालों से सांप्रदायिक तनाव के लिए चर्चित रहे बरेली जिले में नई पहल की गई है। यहां मुस्लिम राष्ट्रवादी सेवक संघ का गठन किया गया है। मुस्लिम आरएसएस के पदाधिकारियों ने अपील की कि देश की सेना में मुस्लिम के हर घर से एक नौजवान सेना में भर्ती हो।मुस्लिम आरएसएस ने कौम को संदेह की नजर से देखे जाने की मुखालफत की, साथ ही संगठन के गठन के साथ कार्यकारिणी का गठन भी कर दिया। पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. मोहम्मद खालिद को इस संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। मुस्लिम आरएसएस आतंकवाद का विरोध करेगा और नौजवानों को गुमराह होने से रोकने का प्रयास करेगा।

बता दें कि आरएसएस का राष्ट्रीय मुस्लिम मंच पहले ही इस दिशा में काम कर रहा है। संघ से जुड़ा ये संगठन मुस्लिमों से जुड़े मसलों को उठाता है और इसे लेकर बैठकों, सेमिनारों का आयोजन भी करता है।