फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित थोक व अस्थाई दुकानदारों की बैठक में एसडीएम को निर्देश दिये कि सभी थोक आतिशबाजी के विक्रेताओ के लाइसेंसो का स्त्यापन किया जाये| इसके साथ ही साथ उन्होंने पुलिस को भी इस सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है|
उन्होंने ने कहा कि जिस जगहों पर अस्थाई आतिशबाजी बिक्री करने के आदेश है उसी जगह पर ही बिक्री की जाये| दुकान पर बच्चो को ना बैठाया जाये| दिब्यांगो पर को भी अतिशाबाजी की दुकानों से दूर रखे| जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल व सभी एसडीएम को निर्देश दिये की अस्थाई लाइसेन्स निर्गत समय पर यह भलीभाँती देख ले| कि लाइसेंस शर्त पूरी कर रहा है की नही| उन्होंने सभी हल्का इंचार्जो व थानाध्यक्षो को निर्देश दिये कि सभी लाइसेंस आवेदकों की क्षेत्र में रिपोर्ट पता करे उसके बाद ही लाइसेंस जारी करे|
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को पूर्व में निर्देश दिये कि सभी तहसील क्षेत्रो में अस्थाई दुकानों का चेक केंद्र बनाकर गहन निरीक्षण करे| एफएसओ को निर्देश दिये कि दमकल की गाड़ी पूर्व में ही तैयार रखे| उन्होंने यह भी सख्त निर्देश दिये कि सभी थोक आतिशबाजी बिक्री के लाइसेंस का सत्यापन उपजिलाधिकारी को करने के निर्देश दिये| एसपी सुभाष सिंह बघेल, एएसपी अशोक कुमार, सीओ सिटी आलोक कुमार आदि सभी थानों के थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे|