फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी से पूर्व विधायक सुशील शाक्य व उसके साथ अन्य चार लोगो पर विजय दशमी के दौरान प्रतिबंधित फायरिंग करने में मुकदमा दर्ज किया गया है|
बीते दिनों शहर के रामानन्द इंटर कालेज में हुये शस्त्र पूजन के दौरान पूर्व विधायक सुशील शाक्य, ठेकेदार नवीन कटियार, वीरेन्द्र मिश्रा, पंकज वर्मा, अधिवक्ता व पूर्व सभासद अजय त्रिवेदी अन्नू के द्वारा प्रतिबंधित फायरिंग करने के मामले में शहर कोतवाली के एसएसआई एमएस बेग ने धारा 144 के उलंघन करने में आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है| वही कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर कला निवासी अतुल कटियार और उसके साथियों बे भी विजय दशमी को फायरिंग की थी|
धारा 144 लगी होने के बाद भी फायरिंग करना जुर्म तो है ही साथ ही साथ हर्ष फायरिंग पर पहले से ही सुप्रीम कोर्ट रोंक लगाये हुये है|