फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने दर्जनों शिक्षको के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेट कर कन्वर्जन कास्ट शिक्षको के खाते में भेजने की मांग की गयी| संगठन ने यह चेतावनी देते हुये कहा कि यदि 20 अक्टूबर तक मांग पूरी नही हुई तो एमडीएम बंद करा दिया जायेगा|
संगठन के नेता विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक बीएसए संदीप चौधरी ने भेट करने पंहुचे| उन्होंने कहा की भीषण मंहगाई में अध्यापक अपनी जेब से एमडीएम, फल, दूध का वितरण करवा रहा है| धीरे-धीरे पांच माह का समय बीत गया लेकिन कन्वर्जन कास्ट ना देकर केबल मुर्ख बनाया जा रहा है| विजय बहादुर यादव ने कहा कि संगठन मांग करता है कि पिछले सितम्बर तक की कन्वर्जन कास्ट खातो में भेज दी जाये| उसके बाद छात्र उपस्थिति पंजिका से भेजी गई कन्वर्जन कास्ट की जाँच करा ली जाये| जो दोषी हो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये|
उन्होंने चेतावनी दी यदि 20 अक्तूबर तक मांग पूरी नही की गयी तो एम्डीएम बंद करा दिया जायेगा| इस दौरान विजय बहादूर यादव, राजेश यादव, रामकिशोर शुक्ला आदि मौजूद रहे| बीएसए ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया है|