फर्रुखाबाद:(कंपिल) कोटे में घपले की शिकायत पर गाँव सिबारा खास में जिलाधिकारी के जाने के बाद प्रधान और कोटेदार समर्थक आपस में भीड़ गये| जैसे-तैसे ग्रामीणों ने मामले को शांत किया|
जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने मौके पर पंहुचकर चौपाल लगायी| उन्होंने ग्रामीणों से कोटा वितरण के विषय में भी जानकारी ली| जिलाधिकारी से बीते 6 सितम्बर को गाँव के कोटेदार देवकान्त शुक्ला के खिलाफ पात्रो को राशन ना बाँटने की शिकायत की गयी थी| जिसकी उन्होंने मौके पर जाँच की| उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये की पात्रो को राशन वितरित किया जाये| अपात्रो को को चिन्हित करे| उन्होंने गाँव में विधवा पेशन, समाजवादी पेंशन और विकलांग पेंशन के सम्बंध में जानकारी ली|
जिलाधिकारी के जाते ही अधिकारी पात्र व अपात्रो की जाँच में जुट गये| उसी दौरान प्रधान भोला यादव और कोटेदार देवकान्त शुक्ला के समर्थक आपस भीड़ गये| मौके पर मौजूद अधिकरियो और ग्रामीणों ने मामले को रफा-दफा कर दिया|