केन्द्रीय विधालयों के बच्चों ने सीखे भविष्य बनाने के गुण

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

kendriy-vidhaylफर्रुखाबाद: केन्द्रीय विधालय फतेहगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को भविष्य बनाने की योजना के गुण सिखाये गये| छात्रो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लिया और दिलचस्पी भी दिखायी|

विधालय के प्रधानाचार्य आरसी पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुये कार्यक्रम में एलुमनाई के द्वारा छात्रों को अपने कैरियर में किस क्षेत्र में जाना चाहिए यह सिखाया| कार्यक्रम में पंहुचे पूर्व छात्र विमल सिंह राठौर, जय पाल सिंह व संजय तिवारी ने भविष्य योजना को महत्वपूर्ण बताते हुये समय रहते योजनाबद्द तरीके से कैरियर चुनने की सलाह दी| सेमिनार ने छात्रों को इंजीयरिंग व मेडिकल के अलावा अपनी प्रतिभा के अनुरूप कैरियर चुनने की जानकारी दी गयी| केंद्रीय विधालय के पूर्व छात्रों के संगठन केन्द्रीय विधालय एलुमनाई के सदस्य संजय तिवारी ने बताया की प्रत्येक माह के पहली तारीख को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा| कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका जैदी ने किया|