नि:शुल्क शिविर में सर्वाधिक कैंसर व हदय के मरीज

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

shivirrjni-srinफर्रुखाबाद: साध ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित किये गये नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 52 सौ मरीजो ने विभिन्य बीमारियों का इलाज लिया| सभी को मुफ्त दवा वितरित की गयी| शिविर में सर्वाधिक कैंसर व ह्रदय के मरीज पाये गये|

कार्यक्रम संयोजक बीजेपी नेत्री डॉ० रजनी सरीन ने बताया कि इस बार 12 वां नि:शुल्क शिविर लगाया गया| सुबह आठ बजे से शुरू हुये शिविर में दोपहर दो बजे तक मरीजो को देखा गया| इस दौरान मेजर व माईनर के लिये 25 मरीज चयनित हुये| इसके साथ ही साथ 350 ईसीजी, 400 एक्सरे, 575 अल्ट्रासाउंड, 60 कार्डियोलाजी के किये गये| साथ ही साथ खून की जाँच और हड्डी की जाँच के लिये दो मशीने(बीएमडी) लगायी गयी|

मरीजो को परिक्षण के उपरांत उन्हें विभिन्य प्रकार की दवा दी गयी और उन्हें विभिन्य प्रकार की दवा दी गयी और परामर्श दिया गया| सीएमओ राकेश कुमार भी मौके पंहुचे| देवेन्द्र कुमार, राकेश साध, चमकेस साध, रितेश साध, रविन्द्र साध, प्रिया साध, रतन मणि, एशियन कम्प्यूटर के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय, अनुभव सारस्वत, उदय कुमार आदि भी मौजूद रहे|