फर्रुखाबाद:(कमालगंज) विकास खंड के गाँव गाैसपुर में जिलाधिकारी के आदेश पर कोटे की जाँच में अधिकारियो को बड़ी संख्या में घपले बाजी मिली| जिसके बाद जाँच आख्या मिलने पर एडीएम ने कोटा निलंबित कर दिया|
बीते बुधवार को 15 सितम्बर को ड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु से शिकायत कर कहा था की कोटेदार कदीर बीते 9 महीने से राशन नही बाँट रहा है| उन्होंने यह भी कहा जब कोई इसका विरोध करता है तो कोटेदार उन्हें बंद कर मारपीट करता है| ग्रामीणों ने बताया कि राशन बांटते की तिथि 12 से 17 सितम्बर रखी गयी है| उसके बाद भी राशन वितरण नही किया गया| जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने मामले में जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिये थे|
जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक संतोष वर्मा ने गाँव में जाँच की जिसमे कोटेदार पर आरोप सिद्दी हो गया| जिसकी जाँच रिपोर्ट एसडीएम को मिलने पर कोटा निलंबित कर दिया गया| एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोटेदार कादीर का कोटा निलंबित कर दिया गया है| कोटेदार को नोटिस जारी किया गया है|