ठंडी सड़क पर सांसद के साथ बीजेपी नेताओ ने दिया धरना

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP

bjp-dhrnaajaammohan-agrvalफर्रुखाबाद: ठंडी सड़क निर्माण को लेकर बुधवार को बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के साथ बीजेपी नेता बड़ी संख्या में धरने पर बैठ गये| जिससे काफी लम्बा जाम लग गया| उन्होंने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की बात की| लेकिन बाद में नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल को ही ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया गया|

सांसद मुकेश राजपूत के नेतृत्व में बीजेपी नेता सुबह 11 बजे आईटीआई चौराहे पर उनके आवास पर एकत्रित हुये| इसके बाद सभी नारेबाजी करते हुये आईटीआई पर दरी डालकर धरने पर बैठ गये| उन्होंने सपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| बीजेपी नेताओ ने आरोप लगाया कि सपा सरकार अपने में मस्त है उन्हें जनता की समस्या का कोई ध्यान नही है| इसी लिये जिले के विकास की यह हालत है|

सांसद के धरने पर बैठने की सूचना पर शहर कोतवाल अजीत सिंह मौके पर आ गये और बीजेपी नेताओ को समझाने का प्रयास किया| इसके बाद भी बीजेपी नेता नही हटे और डीएम को मौके पर बुलाने की बात रखी| जिसके बाद सीओ सिटी आलोक कुमार भी आ गये| धरने के दौरान ठंडी सड़क और आलू मंडी रोड पर जाम लग गया| पुलिस कर्मी वाहनों को इधर-उधर से निकालने का प्रयास करते रहे| तकरीबन एक घंटे के जाम के बाद आखिर सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल ने मौके पर पंहुचे उसके कुछ देर के बाद पीडब्लू डी के अधिशासी अभियंता मौके पर आये और उन्होंने सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने का दावा किया और कहा कि कागजी कार्यवाही पहले से ही चल रही है| इसके बाद सांसद सीएम को ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर चले गये|

इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, डॉ० रजनी सरीन, चेयरमैंन शमसाबाद विजय गुप्ता, विमल कटियार, ममता सक्सेना, शैलेन्द्र सिंह राठौर,विकास मंच अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, हिमांशु गुप्ता, अभय सिंह, धीरेन्द्र वर्मा, दिलीप भारद्वाज, भास्कर दत्त द्वीवेदी, शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे|
बीजेपी के धरने में विकास मंच की नारेबाजी
सांसद द्वारा आईटीआई चौराहे पर किये गये धरने पर फर्रुखाबाद विकास मंच अध्यक्ष मोहन अग्रवाल नगर अध्यक्ष राहुल जैन के साथ अपने दर्जनों कार्यकताओं को लेकर धरना स्थल पंहुचे| उन्होंने बीजेपी जिंदाबाद के नारे भी लगाये| साथ ही साथ विकास मंच के नारे भी लगे|