फर्रुखाबाद: गणपति को विसर्जन के लिये ले ले जाते समय उनके साथ सेल्फी लेने का दौर चला| जगह-जगह युवक-युवती के साथ सेल्फी लेकर उन्हें सोशल मिडिया पर शेयर करते नजर आये|
सुबह से ही गणपति मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम नगर में शुरू हो गया| गली-मोहल्लो से हजारो की संख्या में श्रद्धालु सड़को पर उतर गये| श्रद्धालु भक्ति से भरे इस भाव मनोहारी द्रश्य को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मिडिया पर अपलोड करते दिखे| अधिकतर युवा श्रद्धालु सेल्फी राड से पूरे कार्यक्रम को अपने फोटो में कैद करते व सेल्फी लेते दिखे| आधुनिकता का यह दौरा गणपति विसर्जन पर पूरी तरह हावी रहा |
किसी के घर से गये गणेश तो किसी के घर आयी लक्ष्मी
गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान हजारोकी संख्या में लोग गणपति को ले जाते समय उनके साथ मस्ती में झूम रहे थे| लोग रुपयों को भी भगवान पर चढ़ा रहे थे| वही उछाली जाने वाले पैसे बैंड बजाने वालो कलाकारों को मिले तो उनकी जेबें भर गयी| कार्यक्रम समाप्त होने केव बाद उन्होंने इत्मिनान से बैठकर लक्ष्मी को गिन अपने घर ले गये|