अश्लील फिल्मो और फर्जी सिमो से फ़ैल रहा अपराध का वायरस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

simफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के साथ ही साथ अमृतपुर थाना क्षेत्र में भी दुकानदार धड़ल्ले से नीली फिल्मे मोबाइलो में अपलोड कर जेबें तो गर्म कर रहे है| लेंकिन जिम्मेदार इस ओर अपना ध्यान तक नही दे रहे है| जिससे क्षेत्र में अपराध और अश्लीलता का वायरस फ़ैल रहा है|

काफी लम्बे समय से क्षेत्र में दुकानदार काफी लम्बे समय से अपने लैपटापो के माध्यम से ग्राहकों को अश्लील फिल्मे और फर्जी सिम को बेचने का व्यापार कर रहे है| जिसमें मोती रकम कमाई जा रही है| दुकानदार ग्राहकों को किसी अन्य के पहचान पत्र से चालू की गयी सिम को 150 से 200 रुपयों में बेंच रहे है| जिससे जरूरत पड़ने किसी को भी धमकाया जा सकता है| जब पुलिस कार्यवाही होती है तो पकड़ा वह जाता है जिसके कागज सिम में दुकानदार ने लगाये है|

इसके साथ ही साथ क्षेत्र में दुकानदार महज 50 रुपये में तकरीबन 10 मिनट की अश्लील फिल्म मोबाइलो में डाउनलोड करते है| बाद में वही अश्लील वीडियो व्हाटअप और फेसबुक पर भी अपलोड कर अश्लीलता परोसी जाती है| इन सोशल साइड पर अन्य सामाजिक और धार्मिक लोगो के साथ ही साथ महिलाये भी जुडी होती है| जो इस अभद्रता से आहत होती है| मजे की बात यह है कि वर्तमान में शायद ही कोई सोशल साइड बची हो जिस पर अफसर और पुलिस कर्मी का जुड़े हो लेकर इतना सब होने के बाद भी कोई कार्यवाही का मन नही बना रहा| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी आईडी लगाकर सिम बेचने वाली क्षेत्र में लगभग 70 दुकानदार है| जो इस गैरक़ानूनी और अबैध धंधे में गर्दन तक डूबे है| जिससे क्षेत्र अश्लीलता के वायरस से प्रभावित हो रहा है|

अधिवक्ता दीपक द्वीवेदी ने बताया कि अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले के लिये पांच लाख का जुर्माना या तीन साल की सजा का प्रावधान है| अपलोड चाहे दुकानदार करे या फिर अन्य सजा समान ही है| सीओ अमृतपुर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले के सम्बंध में दुकानदारो पर शिकंजा कसा जायेगा|