गौबंश लदे ट्रक ने किया सिपाही को कुचलने का प्रयास, तीन तस्कर गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

COW1फर्रुखाबाद:(मेरापुर) थाना पुलिस ने गौबश लदे ट्रक को पकड़ा| जिसमे 13 गौवंश मृत मिले| पुलिस ने 3 तस्करों को ट्रक सहित पकड लिया। ट्रक चालक ने ट्रक रोंकने के दौरान सिपाही को कुचलने का प्रयास किया|

एसओ मेरापुर संजय गुप्ता बीती मध्यरात पखना चौराहे पर खडे थे| उसी समय नवाबगंज की ओर से आया ट्रक संकिसा की ओर मुडने लगा। सिपाही पुष्पेन्द्र ने ट्रक पर टार्च लगाकर चालक को रूकने का इशारा किया। तो भयभीत चालक ने पुष्पेन्द्र पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया और ट्रक को संकिसा की ओर तेजी से भगा ले गया। जमीन पर गिरने वाले सिपाही पुष्पेन्द्र को साथी मलिक ने उठाया।ड्राइवर ने बैरियर तोडा सिपाहियों ने बाइक को तेजी से दौडाकर संकिसा तिराहे पर बैरियर लगा दिया और पुनः टार्च लगाकर चालक से ट्रक रोकने को कहा। मार डालने पर अमादा चालक ने ट्रक को बैरियर पर चढ़ा दिया और ट्रक को बेबर काली नदी मार्ग की ओर भगाया। दरोगा अश्वनी कुमार ने बाइक को तेजी से भगाकर स्तूप के पूर्वी ओर खडे होकर ट्रक रूकवाने का प्रयास किया। बुद्ध स्तूप के नुक्कड पर मोडते समय ट्रक गीली मिट्टी वाले खेत में धस गया। चालक एवं 2 पशु व्यापारी ट्रक छोडकर भाग गये।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने ट्रक में सवार 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमे जनपद मुरादाबाद थाना मनेखेत के ग्राम फतेहपुर निवासी दानिज पुत्र तसलीम, जनपद इलाहाबाद थाना नवाबगंज क्षेत्र के सलमान पुत्र मोहम्मद अहमद एवं नावेद पुत्र अब्दुल रशीद शामिल है। पुलिस ने बेबर से 2 क्रेनों को मंगवाकर ट्रक को बाहर निकलवाया। ट्रक को बौद्ध स्तूप परिसर में ले जाया गया। पडोसी गांव छछौनापुर के दर्जनों ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक से गाय उतारी गई। भूसे की तरह भरे थे 33 गौवंश ट्रक की दुछत्ती में भी छोटी गायों को रस्सी से कसकर बांधा गया था।

गायों को उतारने के लिये ट्रैक्टर की ट्राली ट्रक के पीछे लगाई गई। प्रेसर मशीन से ट्राली उठाकर गायों को नीचे उतारा गया। ट्रक में 33 गौवंश थे। 11 गाय व 2 वैल मृत निकले।मृत जानवरों को उसी खेत में डाला गया। जहां ट्रक खेत में फंस गया था। जीवित 20 गायों में अधिकांश की हालत गम्भीर थी। पशु चिकित्सक अनेक सिंह ने बीमार गायों का उपचार किया। सीओ प्रकाश कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि जिसकी मर्जी हो गायों को पालने के लिये ले जाये, नही तो गायों को गौशाला भेजा जायेगा।नवाबगंज से लादे गये थे जानवरपकडे गये तस्करों ने पुलिस को बताया कि ट्रक से दोनों पशु व्यापारी भाग गये। जिनमे जनपद मुरादाबाद थाना मनेखेत के ग्राम डीगरपुर निवासी तंजीम पुत्र कल्लू व बबलू पुत्र सलीम है।