फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) विकास खंड के ग्राम रैसेपुर में दबंगो ने सरकारी जमीन पर ही अबैध खनन करा कर जेबे गर्म कर ली| इस बात की पुष्टी तब हुई जब शिकायत मिलने पर लेखपाल ने मौके पर जाकर जाँच की| उसने पाया की ग्राम समाज की भूमि पर अबैध खनन किया गया|
प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले में अबैध खनन का कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है| बीते दिनों रैसेपुर में रामबिहारी पुत्र बाबूराम ने अपने खेत की जमीन भट्टा मालिक को बेंच दी| जिससे भट्टा मालिक ने खनन कराया| इसके बाद उसने इसी गाँव की ग्राम सभा की गाटा संख्या 698 को भी भट्टा मालिक को बेंच दी और जेबे गर्म कर ली| भट्टा मालिक ने लगभग 5 फुट गहराई में अबैध खनन कर डाला| लेकिन किसी ने आपत्ति नही की|
इसके बाद ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा था| जिसकी जाँच करने गये लेखपाल ने भी ग्राम सभा की जमीन पर अबैध खनन किये जाने की पुष्टी की| सरकारी जमीन होने की पुष्टि होने के बाद भी कई दिन गुजर गये लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी| लेखपाल अनिल पाल ने बताया कि जाँच में अबैध खनन सरकारी जमीन पर पाया गया लेकिन हड़ताल होने के कारण जाँच रिपोर्ट अभी तक आला अधिकारियो को नही दी जा सकी है|