निदेशक ने तलब की विधालय ना जाने वालो की सूची

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

bsaफर्रुखाबाद: शिक्षा निदेशक ने आखिर कार्यवाही का मन बना ही लिया है| जिसके चलते उन्होंने वर्षो से विधालयो से गायब शिक्षको की सूची बीएसए से तलब की है| लापरवाही होने पर बीएसए और सम्बन्धित खंड शिक्षा पर भी कार्यवाही की जा सकती है|

निदेशक ने बीएसए को आदेश जारी कर कहा है कि आने वाले 25 अगस्त तक विधालय से गायब रहने वालो अध्यापको की सूची बनाकर उन्हें भेजे| जारी किये गये आदेश में उन्होंने कहा है कि विभाग द्वारा विधालयो के नियमित निरीक्षण पर बल दिया जा रहा है | ताकि यह तय हो सके कि अध्यापको व छात्र-छात्राओ की उपस्थित नियमित बनी रहे|

उन्होंने कहा है कि बीएसए के द्वारा और खंड शिक्षा अधिकारियो के द्वारा निरीक्षण किये जा रहे है| जिसके फल स्वरूप अध्यापको की उपस्थिति में सुधार हो रहा है| इसके बाद भी यह सूचना मिल रही है कि कुछ अध्यापक लम्बी अबाधि से अपने विधालयो से अनाधिकृत रूप से गायब है| जाँच में यदि यह सत्य पाया गया तो सम्बन्धित खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए को दोषी माना जायेगा| उन्होंने 25 अगस्त तक पूरी सूची तलब करने के आदेश दिये है|