6 महीने में ही उजड़ गया मोनी की मांग का सिंदूर

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

monitrektr ptlaaफर्रुखाबाद: सब बिलख-बिलख कर रो रहे थे लेकिन मोनी की आँखों से एक भी आंसू की बूंद नही निकल रही थी| वह इस बात पर अभी भी यकीन नही कर पा रही है कि कुदरत से उसके साथ यह क्या कर दिया| केबल गुमसुम बैठी टकटकी लगाये आने जाने वालो की तरफ हैरत से देखकर नजरे झुका रही है| उसके हाथो की मेंहदी अभी सही से छुट भी नहीं पायी होगी और उसे खबर मिली की उसकी मांग का सिंदूर उजड़ गया|

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अर्जुननगला निवासी 18 विक्की पुत्र अशोक  बीती सोमबार की देर रात मसेनी से ट्रेक्टर पर इंगल लादकर अपने गाँव ले जा रहा था| ट्रेक्टर गाँव का ही युवक आशीष चला रहा था| जब ट्रेक्टर इटावा-बरेली हाई-वे अर्जुननगला गाँव के निकट पंहुचा तो अचानक अनियत्रित होकर खड्ड में पलट गया| जिसमे गम्भीर रूप से घायल विक्की को चालक आशीष और विक्की का परिवारी वरुण लेकर पंहुचा| जंहा उसे डॉ० कैलाश ने मृत घोषित कर दिया|

घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन घटना स्थल पंहुचे| लेकिन वंहा उन्हें कोई नही मिला| जिसके बाद बिलखते परिजन हाई-वे पर लेट गये| पुलिस ने जैसे तैसे उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा| अस्पताल में शव देखकर विक्की की माँ कमला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| लेकिन मृतक विक्की की नवविवाहिता पत्नी मोनी गुमसुम हो गयी| माँ कमला देवी ने बताया कि विक्की का विवाह शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया हरलाल निवासी दिनेश की पुत्री मोनी से लगभग 6 माह पूर्व हुआ था| ट्रेक्टर गाँव के ही स्कूल प्रवन्धक विजय पाल राजपूत का था| मृतक चार भाइयो में दूसरे नम्बर का था|

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| खबर लिखे जाने तक पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है|