फर्रुखाबाद:संस्कार भारती फर्रुखाबाद द्वारा आयोजित मानस लोक गायन प्रतियोगिता के छठवें दिन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज फतेहगढ़ एवं सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर सेनापति फर्रुखाबाद में आयोजित कार्यक्रम में संवेद रूप से 600 से अधिक भइया/बहनों ने मानस के विभिन्न रंग बिखेरे। दोहा, चैपाई, छन्द, सोरठा के साथ ही मानस अंताक्षरी भी आयोजित की गयी।
सरस्वती विद्या मन्दिर फतेहगढ़ में संस्कार भारती फर्रुखाबाद के अध्यक्ष डा. रवीन्द्र यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वीरेन्द्र दुबे एवं संयोजक सी.वी. तिवारी ने माॅ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर एवं गोस्वामी तुलसी दास के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। लगभग 500 छात्रों की उपस्थिति में जब प्रतियोगियों ने भक्ति रस की बरसा की तो उपस्थित सभी लोग भावविभोर हो गये। यहां कक्षा 8 के विशाल मिश्रा ने प्रथम पुरस्कार जीता। अपनी कोयल जैसी मीठी आवाज से रामकथामृत का वर्षण करने वाली कु. जागृति एवं अपर्ण देव को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। आकाश पाल, शिवम अग्निहोत्री, आयुष अग्निहोत्री, ईषा पाण्डेय, अन्नया, प्रांशु, शिवानी, अभिशेक शर्मा, पियूष अवस्थी एवं दीपक ने भी पुरस्कार प्राप्त किया। डा. रवीन्द्र यादव ने \प्रधानाचार्य वीरेन्द्र दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आचार्य ओमप्रकाश तिवारी ने संचालन किया। आचार्यगण सर्वश्री चुन्नी मिश्रा, कुल्दीप, ज्ञानेन्द्र सिंह आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।
सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर सेनापति में आचार्य ओमप्रकाश मिश्र कंचन तथा प्रधानाचार्या श्रीमती शारदा सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर एवं बेसिक शिक्षा की समन्वयक भारती मिश्रा संयोजक सी.वी. तिवारी एवं पूर्व अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना ने गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। यहां मानस लोकगायन में अंजली त्रिवेदी ने ‘हरि अनन्द, हरि कथा अनन्ता…’ का पाठ कर प्रथम पुरस्कार जीता। सबके आग्रह पर अंजली ने एक भजन भी गाया ‘‘कोई शबरी के जूठे बेर खिलाकर देख ले, आ जाते हैं राम कोई बुलाके देख ले..’ कु. मुस्कान ने ‘जय जय सुरनायक जन सुखदायक, प्रनतपाल भगवन्ता’ का पाठ कर द्वितीय पुरस्कार जीता। कु. उजाला सिंह को उनकी बेहतरीन प्रस्तुति के लिये विशेष पुरस्कार दिया गया।
यहीं सम्पन्न मानस अंताक्षरी प्रतियोगिता में कक्षा 7 की हिंमाशी दुबे, ध्वनि मिश्रा, सगुन वर्मा, सुप्रिया शुक्ला, जान्हवी मिश्रा, प्रकृति, प्रतिज्ञा एवं कथा 8 की स्तुति, रोली, शान्या, कृतिका एवं आद्या दुबे की टीमों के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। प्रधानाचार्या शारदा सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षकगण श्रीमती अर्चना मिश्रा, इन्द्र दीक्षित, मीना कटियार ने विशेष सहयोग किया।सी.वी. तिवारी
कार्यक्रम संयोजक