गुजरात में अब अमित शाह के इशारों पर होगा काम: हार्दिक पटेल

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP राष्ट्रीय

NEW DELHI,INDIA SEPTEMBER 30: Press conference by Hardik Patel in New Delhi.(Photo by Yasbant Negi/India Today Group/Getty Images)उदयपुर:गुजरात के नए मुख्नमंत्री के रूप में विजय रूपाणी का नाम आने के बाद हार्दिक पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि रूपाणी बीजेपी प्रमुख अमित शाह के खास हैं और अब उनके इशारे पर ही गुजरात में काम होगा।

हार्दिक ने दावा किया कि रूपाणी सिर्फ नाम के लिए ही मुख्यमंत्री होंगे और पूरा काम अमित शाह करेंगे। दिनभर नितिन पटेल के नाम की चर्चा के बाद रूपाणी का नाम तय किए जाने पर हार्दिक ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पटेल समुदाय को गुमराह किया है और कहा कि यदि नितिन पटेल को पटेल समाज में अपनी थोडी भी इमेज बचानी हैं तो वह तुरन्त उपमुख्नमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दे।गुजरात के नए मुख्नमंत्री के रूप में विजय रूपाणी का नाम आने के बाद हार्दिक पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि रूपाणी बीजेपी प्रमुख अमित शाह के खास हैं।

हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि पटेल समुदाय का गुजरात में एक बार फिर अपमान हुआ है वहीं रूपाणी का नाम तय कर अमित शाह ने गुजरात में नई राजनीति की शुरूआत करने की कोशिश की है। हार्दिक ने कहा कि उनका आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।