फर्रुखाबाद: जिला बेसिक अधिकारी संदीप चौधरी ने कस्तूरबा गाँधी विधालय में शिक्षिकाओं और वार्डन सहित अन्य कर्मचारी छात्राओ के भोजन और नाश्ते में अपना हक नही जता सकेगे| इसकी लिये उन्हें 1500 रुपये देकर ही भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया जायेगा |
बीएसए ने कस्तूरबा गाँधी विधालय को निर्देश दिये है कि विधालय में दूध की गुणवत्ता परखने के लिये लेक्टोमीटर रखे जायेंगे | इसके साथ ही साथ उन्होंने निर्देश दिये शिक्षण कार्य पूर्ण होने केबाद यदि कोई शिक्षक विधालय पंहुचता है तो उसकी उपस्थित दर्ज नही की जायेगी| यदि शिक्षिकाओं और वार्डन भोजन करते है तो उनसे 1500 रुपये प्रतिमाह की बसूली की जायेगी| जिला समन्वयक रिचा यादव ने बताया कि पार्ट टाइम शिक्षक 8 से 11 बजे से तक शिक्षणकार्य करायेगे|