लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में बीएसपी सुप्रीमो मायावती, रामअचल राजभर, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राष्ट्रीय सचिव मेवालाल पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इन नेताओं के खिलाफ IPC की धारा 504,505,509,120-B,153-A में केस दर्ज किया है|
बता दें कि पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर की मां तेतरा देवी ने शुक्रवार को हजरतगंज थाने में बसपा, मायावती और बसपा नेताओं के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी| दया शंकर सिंह की मां ने कहा कि जब से मायावती समर्थकों ने मेरी बेटी बहू और नातिन को सरेआम गालियां दी हैं, तब से वह विचलित हैं और खाना-पीना छूट गया है| दया शंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने मायावती से पूछा कि उनकी बेटियों को लेकर जो भद्दी टिप्पणी की जा रही है, उन पर कौन जवाब देगा? मायावती खुद महिला हैं, जब ‘दयाशंकर की बेटी को पेश करो’ के नारे लगे, तो क्या उन्हें ये गलत नहीं लगा?
स्वाति ने कहा कि परिवार काफी डरा हुआ है और सुरक्षा को खतरा है. पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी तो वो मान्य होगी, लड़ाई को हम लड़ेंगे. बीजेपी पर भी नाइंसाफी का आरोप दयाशंकर की पत्नी ने लगाया. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के लिए 25 साल दिए, उसने ही बाहर कर दिया|