फर्रुखाबाद: बीते दिनों गंगा में डूबे मासूमो के परिजनों को उनका हक दिलाने के लिये मेजर सुनील दत्त ने अपनी कमर कस ली है| इस सम्बन्ध में वह मृतकों के परिजनों के साथ जिलाधिकारी से मिले और पीडितो को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाने की मांग रखी|
शहर कोतवली के ग्राम अमेठी जदीद निवासी अनुराग उर्फ़ नेमकुमार पुत्र ग्वाला सिंह व भीमा पुत्र स्वर्गीय रामोतार के साथ आठ लोग गंगा में डूबे थे| जिसमे से 6 को सकुशल बचा लिया गया था| जबकि भीमा और अनुराग गंगा के गहरे पानी में डूब गये थे| अनुराग का शव तो पुलिस ने दूसरे दिन बरामद जार लिया था जबकि भीमा को अभी तक पुलिस तलाश नही कर पायी| भाजपा नेता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी शुक्रवार को सुबह पीड़ित के परिजनों के साथ जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान से भेट की|
उन्होंने कहा की पीडितो को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाया जाये| जिस पर जिलाधिकारी ने मेजर को कार्यवाही का भरोसा दिया है| मेजर ने बताया कि यदि प्रशासन नही सुनता तो वह आला अधिकारियो से भेट करेगे| इस दौरान दिलीप भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे|