फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के खारबंदी कुइआबूट निवासी सूची तिवारी पत्नी स्वदेश तिवारी ने अदालत में थानाध्यक्ष सुनील यादव के खिलाफ याचिका दायर की है|
विदित है कि थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के खारबंदी कुइआबूट निवासी शुचि तिवारी पत्नी सुदेश तिवारी का आरोप है कि उनके पति को बीते 19 जनवरी 2016 को पिंटू सिंह व गोपाल जी और दो अज्ञात लोग नौकरी दिलाने के नाम पर नागालैंड डिमापुर की कहकर ले गये थे| जब फोन पर सूचि ने 1 अप्रैल 016 को बात कि तो उन्होंने बताया कि वह मर गये है| इसके बाद सूचि ने 18 मई को थाना मऊदरवाजा में धारा 364 व 367 से सम्बंधित तहरीर दी| लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया और पीडिता को टरका दिया| इसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया|
अधिवक्ता दीपक द्विवेदी की पैरवी पर कोर्ट ने 1जून को थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को मुकदमा दर्ज कर विवेचना सुनिश्चित करने और एफआईआर की काँपी कोर्ट में उपलब्ध कराने के मामले में आदेश कर दिये| लेकिन थानाध्यक्ष सुनील यादव ने मुदकमा दर्ज नही किया गया ना ही तीन दिन में एफआईआर की काँपी अदालत में उपलब्ध करायी| जिसके चलते पीड़िता शुचि तिवारी ने अदालत में थानाध्यक्ष के खिलाफ याचिका दायर की है|