शहीद एसपी मुकुल के घर पहुंचे सीएम अखिलेश, दिया 50 लाख का चेक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

mukul2मथुरा: सीएम अखिलेश यादव सोमवार को मथुरा पहुंचे और जवाहर बाग हिंसा में शहीद हुए एसपी सिटी मुकुल दि्वेदी के परिजनों से मुलाकात की. सीएम ने शहीद एसपी के परिजनों को मुआवजे की राशि सौंपी|

गौरतलब है कि मथुरा हिंसा में शहीद हुए परिजनों को यूपी सरकार ने 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी| वहीं सीएम ने शहीद एसपी सिटी मुकुल दि्वेदी की पत्नी को नियुक्ति पत्र भी सौंपा| गौरतलब है कि यूपी सरकार ने शहीद के परिजनों को नौकरी देने की भी घोषणा की थी  सीएम शहीद एसपी के परिजनों से मिलने के बाद सिविल लाइन क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी पहुंचे. बता दें, शहीद एसपी की पत्नी को सरकार नौकरी देने का आदेश दे चुकी है|  उन्हें पुलिस विभाग में ओएसडी बनाया गया है|

दरअसल, शहीद एसपी के भाई प्रफुल्‍ल द्विवेदी, सीएम के मथुरा न आने पर रोष जताने के साथ मामले की जांच पर सवाल उठा चुके हैं| कहा जा रहा है कि इससे राज्‍य सरकार दबाव में थी, जिसके बाद अखिलेश यादव यहां आ रहे हैं|  प्रफुल्ल द्विवेदी ने कहा कि वह अपने भाई की मौत को शहादत नहीं, कत्ल मान रहे हैं। इसकी हाई लेवल की जांच होनी चाहिए|