फर्रुखाबाद: जिले में घर तो छोड़ो बैंक भी अब तक सुरक्षित नही है| आये दिन बैंको में भी ताबड़तोड़ घटनाये हो रही है| लेकिन ग्रामीण बैंक के आला अधिकारी बैंक की सुरक्षा में एक सुरक्षा गार्ड तक तैनात नही रखते है| पुलिस भी अपनी भरपूर लापरवाही दिखाती है| जिसका फायदा चोरो को मिलता है| और वह घटना को बड़े ही आराम से अंजाम दे जाते है| देखे जिले में पहले भी इस तरह की लूट और चोरी की घटनाये हो चुकी है|
25 नवम्बर 2011 को कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित शुकरुल्लापुर आर्यावृत ग्रामीण बैंक में डकैतों ने फिल्मी आंदाज में घुस कर 9 लाख रुपये लूट लिये थे और बेख़ौफ़ होकर लूटे हुए पैंसो को थैलों में भरकर असलहे लहराते हुए निकल गये थे। बैंक में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना ने तत्कालिक पुलिस अधिकारियों के पैर हिला दिये। इस लूट का आज पुलिस खुलासा ही नही कर पायी और जाँच की दुकान बंद कर दी|
13 अगस्त 2012 सोमवार प्रात: लगभग 11.30 बजे 3 बाइकों पर सवार हो कर आर्यावृत ग्रामीण बैंक की रोशनाबाद शाखा में 8 सशस्त्र बदमाश बड़े आराम से अंदर घुसे। यहां पर शाखा प्रबंधक श्याम प्रकाश शुक्ला के अतिरिक्त एक कैशियर व चार ग्राहक पहले से मौजूद थे। बदमाशों ने असलहे लहराते हुए ग्राहकों व बैंक स्टाफ को कवर किया। एक लुटेरे ने बैंक शाखा प्रबंधक को कैश-चेस्ट खोलने के आदेश दिये। दूसरे बदमाश ने अलमारी मे रखें कुल 10 लाख 86 हजार 652 रुपये की गड्डियां अपने साल लाये बैगों में भरना शुरू की। इसी बीच मैनेजर को कवर किये बदमाश ने उनकी जेब से मोबाइल निकाला। उसने मोबाइल को खोल कर उसका सिम अपनी जेब में रखलिया व मोबाइल दूर फेंक दिया। रूपये लूटने के बाद दो बदमाश बाहर निकले उन्होंने अपनी मोटर साइकिलें स्टार्ट की। उसके बाद शेष दो बदमाश रुपयों से भरे बैग लेकर पहले से स्टार्ट खड़ी बाइकों पर बैठै व असलहे लहराते हुए फरार हो गये।
31 दिसम्बर 2012 चोरों ने राजेपुर थाना क्षेत्र के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक सलेमपुर में रात में न्यू ईयर मनाने के चक्कर में जंगला तोड़कर चोर घुस गये। काफी देर तिजोरी को खोलने का प्रयास करते रहे लेकिन अज्ञात चोर तिजोरी खोलने में नाकामयाब रहे।पूरी रात तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन तिजोरी नहीं खुली तब तक सुबह हो गया। सुबह होती देख अज्ञात चोर चोरी जस की तस छोड़कर फरार हो गये। बैंक प्रबंधक संजय जैन ने बताया कि सुबह जब बैंक खुली तब मुझे जंगला टूटा मिला।