लेखपाल को निलंबित करने के आदेश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

admफर्रुखाबाद:(राजेपुर) अभिलेखों में हेराफेरी करने के मामले में अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने लेखपाल के खिलाफ जाँच कर निलंबित करने के निर्देश जारी किये है|

ग्राम तुसौर में जनता दरवार में पंहुचे एडीएम मनोज सिंघल ने ग्रामीणों से कहा कि वह सभी अपने घर में शौचालय बनवाये| इस पर गाँव के ही राजू ने शिकायत कर कहा कि प्रधान शौचालय बनबाने के नाम पर 200 रुपये मांगते है| वही आदेश ने शिकायत कर कहा कि प्रधान ने शौचालय गाँव में नही बनबाये है| वही रानी पत्नी रघुनाथ, उर्मिला पत्नी सर्वेश ने वृद्धावस्था पेंशन ना मिलने कि शिकायत की| कोटेदार सुन्दर लाल कि शिकायत कर ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार एक माह छोड़कर राशन, मिट्टी का तेल बाँटने है|

लेखपाल विमल के द्वारा पुराने खाता कई खतौनी पर अलग से कलम चलाई गयी एडीएम मनोज सिंघल को मिली| उसमे अपूर्ण खसरा फसल नही भरी थी| जिस पर एडीएम खफा हो गये| उन्होंने तत्काल प्रभाव से लापरवाही करने वाले लेखपाल को निलंबित करने के आदेश दिये| गाँव में सर्वेश ने दो घंटे बिजली आने की शिकायत की| इस दौरान एसडीएम संतकुमार, तहसीलदार शेख आलम गीर, जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी आदि मौजूद रहे|