फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रांशु दत्त द्विवेदी के आवास पर आयोजित की गयी बैठक में पार्टी के बड़े नेताओ का जमाबड़ा रहा| सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये|
पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने मंडल अध्यक्षों की बैठक में कहा कि 24 से 30 तारीख तक 112 सेक्टरो की बैठक होगी| 25 से 30 मई तक बचे हुये सभी 111 गाँवो में ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी नेता गाँवो में जायेगे| वही सांसद मुकेश राजपूत के नेतृत्व में मोदी सरकार के विकास कार्यो और उपलब्धियों का कार्यक्रम हर व्लाक में होगा| सभी मंडल अध्यक्षों के सत्यापन के बाद कानपुर से उसका पहिचान पत्र आएगा| जो चार जून को कानपुर में होने वाली अमित शाह और आला पार्टी नेताओ की बैठक में भाग ले सकेंगे|
इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारियों की बैठक प्रांशु दत्त द्विवेदी के घर होना चर्चा का विषय बना हुआ है| क्यों कि प्रांशु दत्त भी सदर सीट से चुनाव लड़ने का मन बना रहे है|
इस दौरान जिलामहामंत्री विमल कटियार, प्रांशु दत्त द्विवेदी, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, मिथिलेश अग्रवाल, चेयरमैंन विजय गुप्ता, भूदेव राजपूत, प्रभात अवस्थी, प्रवल त्रिपाठी, हिमांशु गुप्ता,नागेन्द्र राठौर, रामवीर शुक्ला, शिवांग रस्तोगी|