फर्रुखाबाद: श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से आयोजित होने वाली ग्रीष्म कालीन कार्यशाला का उद्घाटन एन0 ए0 के0 पी0 डिग्री कालेज के प्रबन्धक डा0 हरिदत्त द्विवेदी ने भगवान गणेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया।
उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज छुट्टियों में सभी को किसी न किसी क्षेत्र मे प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनर मंद बनना चाहिए उन्होने संस्था के प्रयास की सराहना की। कार्यशाला संयोजिका रमा पाण्डेय ने कहा कि इस वर्ष कार्यशाला दो स्थानों एन0 ए0 के0 पी0 इण्टर कालेज व एन0 ए0 के0 पी0 डिग्री कालेज में आयोजित हो रही है। इण्टर कालेज में प्रातः 07 से 09 व डिग्री कालेज में प्रातः 08 से 10 वजे तक कार्यशाला का आयोजन हो रहा है।
कार्यशाला में योग्य प्रशिक्षिकाओ पूजा मिश्रा, शिवा शर्मा, प्रिया कश्यप – डांस, मंजू मिश्रा व मिथलेश – सिलाई, नेहा व स्नेहा – मेंहदी, रेशू रस्तोगी – पेन्टिंग, कंचन मिश्रा – साफ्ट ट्वायज, वन्दना, अनुज्ञा, रमा पाण्डेय – डोरी वर्क, अंजली व सोनी – ढोलक, गजाला – कढ़ाई, मुफीदा – किरोशिया, गरिमा लौंगानी – कुकिंग, कंचन गुप्ता – हैण्डी क्राफ्ट, पाट डेकोरेशन, स्टिक वर्क – पूजा, रितिका, जूट वर्क – दीपा, पूजा सैनी – व्यूटीशियन, श्वेता शर्मा – कथक, वर्षा सिन्धी – एरोविक आदि विद्याओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष नवीन मिश्रा ‘नब्बू’, नरेन्द्र पाण्डेय, नयन, नमन, पंकज पाण्डेय, अभिषेक गौरी सहित सैकड़ो की संख्या मे छात्र व सभी प्रशिक्षिकायें मौजूद रहीं। कार्यशाला के व्यवस्थापक नरेन्द्र पाण्डेय ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया।