फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के संचालित एमआईसी कालेज की दुर्दशा की कलई खोलने के बाद अब विधार्थी परिषद आंदोलित हो गयी है| विधार्थी परिषद ने इस सम्बन्ध में बैठक कर नगर पालिका की घपले बाजी के खिलाफ आन्दोलन करने का फैसला किया है|
बीते कई दिनों से जेएनआई के द्वारा नगर पालिका के काले कारनामो की कलई खोली तो आम जनता में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया| म्युनिसिपल इंटर कालेज का जर्जर भवन, खस्ता हाल पुस्तकालय, कबाड़ हो चुकी प्रयोगशाला की खबर लगातार प्रकाशित की जा रही है| जिसके चलते विधार्थी परिषद ने नुनहाई स्थित हिंदी भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे एमआईसी की दुर्दशा पर चर्चा की गयी|
जिला संयोजक अभिषेक वाथम ने कहा की परिषद इस तरह का विधार्थियों के प्रति नगर पालिका अध्यक्ष का रवैया विल्कुल भी वर्दास्त नही करेगी| परिषद इस पर आन्दोलन की तैयारी कर रहा है| सोमबार को जिलाधिकारी से भेट कर उन्हें विधालय की स्थित से अवगत करायेंगे| और पूरे मामले की जाँच भी करायी जायेगी| इस दौरान संदीप पाण्डेय, ईशा पाल, आकाश यादव, मनोज कुमार, योगेश भारद्वाज प्रांशु सिंह,राहुल यादव आदि मौजूद रहे|
परिषद का चलेगा सदस्यता अभियान
अभिषेक वाथम ने बताया की 8 मई से 16 मई तक चलो गाँव की ओर सामाजिक अनुभूति सदस्या अभियान चलेगा|