मौत देख महिला ससुराल से भागी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के ग्राम सिकारपुर निवासी नशेड़ी श्यामसिंह ने बीती रात पत्नी की पिटाई कर जब उसे जान से ही मार डालने की योजना बनाई तो भयभीत महिला ने घर से भागकर रिश्तेदार के यहाँ पनाह ली|

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने आज दोपहर ३० वर्षीय गोमती देवी का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया| गोमती देवी ने बताया कि नशा करने वाला पति शराब उतारकर बेंचने का भी धंधा करता है| बीती रात ६ बजे पति ने जमकर पिटाई करने के बाद कहा कि आज तुझे मिट्टी तेल से जलाकर जान से ही मार डालेंगें| यह कहकर पति ने शरीर के ऊपर मिट्टी तेल डाल दिया और जलाने के लिए माचिस ढूँढने लगा| उसी समय मै किसी तरह दरवाजा खोलकर मोहल्ला नखास में रिश्तेदार गुड्डू के यहाँ पहुँची|

पीड़ित गोमती ने बताया कि मै शराब पीने व बेंचने का विरोध करती थी| इसी बात से पति रंजिश मानने लगे| ७ साल की बेटी रूचि को ससुराल में अकेले छोड़ आई| रायबरेली थाना खिरू के ग्राम शेखपुर हुसैन निवासी गोमती देवी ने बताया कि श्याम सिंह ने पहली पत्नी के मर जाने पर मेरे साथ दूसरा विवाह किया|