फर्रुखाबाद:(कायमगंज) रेलवे पुलिस बल और जीआरपी के खिलाफ अबैध बसूली और उत्पीडन से परेशान ई-रिक्शा चालको ने हड़ताल कर दी| बाद में आला अधिकारियो के भरोसा देने के बाद ही हडताल समाप्त कर दी गयी|
बुधवार को सुबह ई-रिक्शा चालक चिलौली स्थित सपा व व्यापारी नेता कल्लू यादव की दुकान पर पंहुचे| लेकिन वह नही मिले तो चालक पुल बगिया तिराहे के पास बस अड्डे पर एकत्रित हुये| उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी पर अबैध बसूली का आरोप लगा हडताल कर दी| जिसके बाद सपा व व्यापारी नेता कल्लू यादव एसडीएम से मिले | उन्होने दरोगा उमेश चन्द्र से कहा की अब कोई भी अबैध बसूली नही करेगा| जिसके बाद उन्होंने हडताल समाप्त कर दी गयी|
सपा नेता ने आईजी से की शिकायत
समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष शहा हुसैन निवासी चिलौली ने आईजी से अपने भाई सूएव हुसैन के द्वारा पिता की भूमि को फर्जी तरीके से बैनामा करा ली| आई जी ने कार्यवाही के लिये लिखा है|
संदिग्ध हालत में युवक की मौत
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमापुर जागीर मेरापुर निवासी 18 वर्षीय उदित पुत्र सर्वेश कुमार को मृत हालत में सीएचसी लाया गया | जंहा उसे डॉ० आलोक ने मृत कर दिया| जानकारी के अनुसार युवक ने फांसी लगायी है | पुलिस को अस्पताल ने सूचना भेजी|