आईसेक्ट फर्रूखाबाद को मिला बेस्ट सेन्टर का अवाॅर्ड

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

pandey1फर्रुखाबाद: आईसेक्ट फर्रूखाबाद सेन्टर को अच्छी शिक्षा, रोजगार व वेहतर परीक्षा परिणाम के लिये उ0प्र0 के बेस्ट सेन्टर के अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया।
कानपुर में सम्पन्न बैठक में आर0डी0ए0टी0 के क्षेत्रीय निदेशक अनिल कुमार सिंह, आईसेक्ट के जोनल डायरेक्टर अरविन्द चतुर्वेदी, रीजनल मैनेजर लियाकत अली खोखर ने आईसेक्ट फर्रूखाबाद केन्द्र के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय को अवाॅर्ड प्रदान किया।
सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि हाल ही फर्रूखाबाद में सम्पन्न रोजगार मेले के माध्यम से लगभग दो सैकड़ा छात्रो का चयन विभिन्न कम्पनियों हुआ है। भविष्य में भी एसे आयोजन होते रहेगें जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके।उन्होने ने बताया कि आईसेक्ट फर्रूखाबाद केन्द्र द्वारा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन आदि योजनाओं का सफल संचालन हो रहा है।

यह अवाॅर्ड सेन्टर स्टाफ व छात्रों की कडी मेहनत का परिणाम है। प्रबन्ध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि आईसेक्ट द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओ में निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही कैरियर कोर्स बी0सी0ए0, एम0सी0ए0, पी0जी0डी0सी0ए0, ओ लेवल व सी0सी0सी0 आदि पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारम्भ है।