गरीबो के राशन पर कोटेदारों की मनमानी

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

RTASHN 1फर्रुखाबाद: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना पर केंद्र सरकार के निर्देशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए फर्रुखाबाद जिले के डीएसओ की मिलीभगत से कोटेदार हलफनामा के नाम पर गरीबो के राशन पर खुलेआम डाका डाल रहे है| गरीब जनता राशन के लिए हलफनामा बनबाने को भीषण गर्मी में तहसील के चक्कर लगा रही है|

विदित हो कि केंद्र सरकार ने सभी सरकारी योजनाओं के लिए हलफनामा ख़त्म कर दिया है| लेकिन फर्रुखाबाद के कोटेदार डीएसओ से मिलकर उपभोक्ताओं से जबरिया हलफनामा मांग रहे है और हलफनामा न लाने वालो से न केवल अभद्र व्यव्हार किया जा रहा है वल्कि उनको राशन से भी वंचित भी किया जा रहा है| बेचारे उपभोक्ता भीषण गर्मी में तहसील में नोटरी वकीलों के चक्कर लगा रहे है| जेब से 70 से 100 रु तक बेवजह दे रहे है|

इस सम्बन्ध में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अधिकारी जनता तक पहुंचने नहीं देना चाहते| उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर इस मुद्दे को उठाएंगे। इसकी शिकायत केंद्र सरकार से भी कि जाएगी।