अब भी मिडिल क्लास की पहली पसंद मोदी: सर्वे

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

modiecनई दिल्ली: सत्ता में आने के लगभग दो साल बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं हुआ है। वो अब भी शहरों में रहने वाले मध्यम वर्ग के लोगों में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। एक सर्वे के मुताबिक बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को अलग-अलग पहलुओं पर लोगों का समर्थन मिला हुआ है।

इकनॉमिक टाइम्स और टीएनएस के सर्वे के मुताबिक मोदी देश में शहरी वेतनभोगी मध्यम वर्ग की पहली पसंद हैं। खासकर देश के सात बड़े शहरों में लोग मोदी के कामकाम से ज्यादा खुश हैं। सर्वे के मुताबिक 86 फीसदी लोगों का मानना है कि आर्थिक स्तर पर सरकार ने अच्छा काम किया है। और 58 फीसदी लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भविष्य बेहतर होगा। वहीं 62 फीसदी लोग मानते हैं कि नौकरियां मिली हैं।

सत्ता में आने के लगभग दो साल बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं हुआ है। वो अब भी शहरों में रहने वाले मध्यम वर्ग के लोगों में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। सर्वे में शामिल लोगों ने जेएनयू विवाद, देशद्रोह और राष्ट्रवाद के मुद्दे को जोरशोर से उठाने के लिए बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस को गलत करार दिया। 46 फीसदी लोगों का मानना था कि इस मुद्दे को इतना जोर से उठना कांग्रेस की गलती थी, जबकि 52 फीसदी का मानना है कि बीजेपी सरकार ने इस मुद्दे को सही तरीके से निपटा है।

इस सर्वे में दिल्ली, मुंबई, चेन्ने, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद के लोगों को शामिल किया गया जिनकी उम्र 24 से 50 साल के बीच थी और उनकी सालाना पारिवारिक आय 3 लाख से 20 लाख रुपए के बीच थी। बता दें इस सर्वें में लगभग आधी महिलाएं भी शामिल थीं।