विधालयो में बच्चो के शत-प्रतिशत करे नामांकन

FARRUKHABAD NEWS

SNANJY TIVARIफर्रुखाबाद:स्कूल चलो अभियान को लेकर आयोजित हुई बैठक में नगर शिक्षा अधिकारी के वागीश गोयल ने शिक्षको को निर्देशित किया की विधालय में पढने वाले सभी बच्चो का आधार कार्ड अवश्य बनवा ले जिससे नामांकन में सुबिधा होगी|

नगर क्षेत्र के 61 प्राइमरी और 10 जूनियर विधालयो के प्रधानाध्यापको की एक बैठक बढ़पुर के प्राथमिक विधालय में आयोजित हुई| जिसमे पंहुचे नगर शिक्षा अधिकारी और प्रभारी बीएसए बागीश गोयल ने कहा की पांच वर्ष पूरे कर चुके बच्चों के शतप्रतिशत नामांकन कराये जाये| इसके साथ ही साथ सम्बन्धित मोहल्ले एवं गाँव में प्रतिएक घर पर ईडी लिखकर तारिक डाले| भ्रमण रजिस्टर तैयार कर ले और शतप्रतिशत नामांकन कराये|

दोहरे नामांकन में पाये जाने पर बच्चे का नाम रद्द कर दिया जायेग| सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी| सभी विधालय आन लाइन होंगे| फर्जीबाड़े से शतर्क रहने के निर्देश दिये| उन्होंने प्रमुखता से कहा की सभी बच्चो के आधार कार्ड शत-प्रतिशत बनाये जाये| इस दौरान शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, पीआर कश्यप, सुशील मिश्रा, जगन्नाथ पाल,वेदपाल, मनीष मिश्रा आदि मौजूद रहे|