नई दिल्ली:देश के कई शहरों पर एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल कल दुबई के रेडिशन होटल से एक शख्स ने फोन कर धमकी दी थी कि दिल्ली के अक्षरधाम और छतरपुर मंदिर समेत 6 मेट्रो स्टेशनों पर आतंकी हमला हो सकता है। उस शख्स ने धमकी दी थी कि इसके लिए ISIS का एक एजेंट तैयार है।
आज भी दिल्ली पुलिस के एक कॉन्सटेबल मोहम्मद इखलाक को एक मैसेज मिला जिसमें लिखा है कि संसद, मुंबई, कोलकाता, इलाहाबाद और वाराणसी पर भी आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में इन धमकियों को दिल्ली पुलिस हल्के में नहीं ले रही है। दिल्ली पुलिस ने फोन करने वाले शख्स की कॉल को हॉक्स कॉल न मान कर एक अप्रैल तक अलर्ट जारी कर दिया है।
बता दें कि इससे पहले भी ये जानकारी मिली थी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी आईएस के आतंकी मुंबई और दिल्ली पर हमला कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक आईएस के 7 आतंकी भारत में हमले की फिराक में हैं। यह सभी आतंकी नाइजीरिया में प्रशिक्षित हैं। ये जानकारी मिलने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक नाइजीरिया में ट्रेनिंग के बाद सातों आतंकी फिलहाल पाकिस्तान में हैं। और समंदर के रास्ते मछुआरों के वेश में भारत में घुस सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक ये खुफिया सुचना नाइजीरिया से मिली है।