टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड के पाक के सामने रखा 181 रनों का लक्ष्य

FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

DHARAMSALA, INDIA - MARCH 18: Martin Guptil of New Zealand bats during the ICC World Twenty20 India 2016 Super 10s Group 2 match between Australia and New Zealand at HPCA Stadium on March 18, 2016 in Dharamsala, India. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images,)मोहाली:न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर-10 दौर के ग्रुप-2 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाए हैं। मार्टिन गप्टिल ने महज 48 गेंदों पर 80 रन ठोंके। रॉस टेलर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाक की ओर से शाहिद अफरीदी और मोहम्मद सामी ने 2-2 और मोहम्मद इरफान ने एक विकेट लिया। देखें: स्कोरबोर्ड

कीवी टीम अपने अब तक के दो मैच जीत चुकी है। तीसरी जीत उसे सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। इस टीम ने पहले मैच में भारत और दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को हराया था। दूसरी ओर, पाकिस्तान को एक जीत और एक हार मिली है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे भारत के हाथों हार मिली थी। एक और हार उसे सेमीफाइनल की दौड़ से तकरीबन बाहर कर देगी।न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के साथ जारी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कीवी ओपनर मार्टिन गुपटिल और कप्तान केन विलियमसन ने तेज शुरुआत करते हुए 6 ओवर में ही 55 रन ठोक दिए।

टीमें: न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुपटिल, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, मिशेल मैकक्लाघन, कोरी एंडरसन, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, लूक रौंची, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी।
पाकिस्तान: शरजील खान, अहमद शहजाद, खालिद लतीफ, उमर अकमल, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी (कप्तान), इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद समी।