पत्तल की दुकान में 4.50 लाख रुपये की चोरी, पांच हिरासत में

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीती रात चोरो ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मन्नीगंज स्थित चौरसिया पत्तल की दूकान में नकब लगाकर 4.50 लाख रुपये की चोरी कर ली| घटना की सूचना पर व्यापार मंडल के नेता और पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे| पुलिस जाँच में जुटी है| लेकिन चोरी होने की घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है|

शहर क्षेत्र के मोहल्ला खतराना होली मैदान निवासी संदीप चौरसिया पुत्र कैलाश चौरसिया, बीती रात आठ बजे अपनी दुकान को बंद करके घर गये| सुबह उनका ट्रक से सामान उतरना था| जिसके चलते उनका नौकर मोती दुकान में सामान उतरवाने के लिये पंहुचा| तो पड़ोसी चक्की व्यापारी ने मोती को उसकी दुकान के पीछे का गेट खुला होने की जानकारी दी| मोती ने संदीप चौरसिया को इस सम्बन्ध में बताया| कुछ देर बाद संदीप अपनी दुकान पंहुचे और शटर खोला| शटर खोलते ही उनकी नजरे बिखरे पड़े सामान और गुल्लक पर पड़ी| चोरो ने दुकान के पीछे लगे गेट के पास छोटा सा नकब लगाया और उसी से हाथ डालकर गेट की कुण्डी खोलकर वह अन्दर दाखिल हुये| संदीप ने घटना की सूचना सीओ सिटी योगेश कुमार को फोन पर दी|

घटना की सुचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया, सीओ सिटी योगेश कुमार, कोतवाल देवेन्द्र कुमार शर्मा, डॉग यूनिट और फिल्ड यूनिट की टीम भी मौके पर आ गयी| संदीप ने पुलिस को बताया की उसके बरेली के व्यापारी को भुगतान करने के लिये 4.50 लाख रुपये रखे थे| एएसपी ने दुकान में इतना रुपया रखने के बाद भी गेट में ताला ना डालने पर नाराजगी व्यक्त की| व्यापारी संदीप ने घटना के सम्बन्ध में कोतवाली में तहरीर दी है|

वही पुलिस ने चोरी के सम्बन्ध में पूंछतांछ करने के लिये एटा दरियावगंज नौरंगाबाद निवासी रविन्द्र उर्फ झूला,मोहल्ला खटकपुरा निवासी सुभाष के पुत्र रवि कोरी, लिंजीगंज निवासी बागिश जाटव सहित पांच को उठाया है| कोतवाल देवेन्द्र शर्मा ने बताया की जाँच की जा रही है जल्द खुलासा किया जायेगा|