फर्रुखाबाद: पुलिस लाइन में आयोजित समाजवादी विकास दिवस में पंहुचे उत्तर प्रदेश शासन में रसद एंव खाद्दय राज्य मंत्री एंव फर्रुखाबाद जिला प्रभारी मंत्री हेमराज वर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिन रात गरीब व निर्वल बल के उत्थान के लिये दिन रात सोचते रहते है | उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों के माध्यम से शुरू की गई समाजवादी पेन्शन योजना में प्रदेश के 45 लाख गरीब परिवारों को लाभ पहुॅचाया । और आगामी वित्तीयवर्ष में अब 55 लाख गरीबों को समाजवादी पेन्शन योजना से लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश सरकार की पिछले 4 वर्षो की करीब डेढ़ दर्जन से अधिक विकास योजनाओं के करीब एक हजार एकत्र पात्र लाभार्थीयों को उन्होंने सम्बोधित किया|
मंत्री श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 5 पृष्ठीय जनता के नाम सन्देश पत्र पढ़कर सुनाया तथा इस अवसर पर यहाॅ नई तीन एम्बुलेन्स न0 102 का उद्धाटन करते हुये रवाना किया। सपा नेता एंव राज्य मंत्री श्री वर्मा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विकासोंन्मुखी योजनाओं का सैलाव आज उत्तर प्रदेश की जमीन पर उत्तर आया है। जिससे प्रदेश और देश तरक्की की राह पर है। उन्होने माना कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने,पिछले 4 वर्षो में जो चुनावी वादे किये थे वे आज जमीन पर हकीकत बनकर सबके सामने हैं। इसी को समझने और परखने के लिये समाजवादी विकास दिवस पूरे प्रदेश के जनपदों में आज 15 मार्च को और 16 मार्च को ब्लाक स्तरों पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होनें दावा किया कि प्रदेश में जब से सपा की सरकार सत्ता में आयी तब से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास क्रान्ति का कदम उठाया। उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक व्यवस्था के तहत कोई सरकार 5 वर्ष के लिये होती है और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चुनाव में किये गये सभी वादों को 5 वर्ष में पूरा करने का संकल्प लिया। और अब तक 4 वर्षो की अवधि में शुरू की गई विकास योजनाओं को सरकार जनता को समर्पित कर रही है।
उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार की अब तक की शुरू की गई योजनाओं में किसानों को सिचाई मुफ्त,कृषक ऋण माफी योजना,कृषक दुघर्टना बीमा योजना,कामधेन/मिनी कामधेन/माइका्रे कामधेन योजना,डा0राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकाया योजना,जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना,समाजवादी श्रवण योजना यात्रा,कब्रिस्तान व अन्तेष्ट स्थलों की सुरक्षा योजना ,राजनैतिक पेन्शन योजना,समाजवादी पेन्शन योजना,समाजवादी एम्बुलेन्स योजना,मैट्रो रेल परियोजना,आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे आदि योजनायें प्रदेश सरकार ने जनता के लाभार्थ शुरू की हैं। जो किसी अन्य सरकार के समय में नही थी।
उन्होनें कहा कि विश्व के देशों में छठवें देश की जनसंख्या बाले सबसे बड़े उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अन्य प्रान्तों की अपेक्षा अपने यहाॅ खाद्यय सुरक्षा अधिनियम लागू करके एक रिकार्ड बनाया है। पूर्व मंत्री व अमृतपुर विधायक नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को सपा कार्यकर्ता तो जन जन तक पहुॅचा रहे है। लेकिन जिला प्रशासन के ढ़ीले ढ़ाले रवैये के चलते सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों तक नही पहुॅच पा रहा है। सदर विधायक विजय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी 2017 का चुनाव हम सब मिलकर लड़ेगे। और जनपद की चारों सीटे सपा मुखिया की झोली में डालेगे। भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सपा जो कहती है वह करके दिखाती है। कायमगंज विधायक अजीत कठेरिया ने कहा आगामी 2017 में भी समाजवादी की ही सरकार बनेगी। इस अवसर पर प्रदेश शासन के नियोजन प्रमुख सचिव अरूण कुमार सिन्हा,पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत,के अलावा जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण आदि गणमान्य मंच पर मौजूद थे। संचालन दीपिका त्रिपाठी ने किया।