फरर्रूखाबाद शिक्षको की समस्यायो को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ के नेताओ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंहुचकर लेखाधिकारी के सामने अपनी मांगे रखी| इस दौरान लेखाधिकारी और शिक्षक नेताओ में विवाद भी हो गया| शिक्षको ने हाईकोर्ट जाने तक की धमकी दी|
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में तकरीवन दो दर्जन शिक्षक नेता बीएसए कार्यालय पंहुचे| लेकिन मौके पर कोई अधिकारी नही था| जिस पर सभी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये| जिसके बाद मौके पर लेखाधिकारी गजेन्द्र सिंह चौहान पंहुचे| उन्होंने अपने कार्यालय में बुलाया और वार्ता शूरू की| संजय तिवारी ने लेखाधिकारी से कहा की बीते दिनों 17140 वेतन निर्धारण के लिये तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा आदेश किया गया था| लेकिन एक महा गुजर जाने के बाद भी आदेश पर कोई विचार नही किया गया| जिसको लेकर शिक्षक नेताओ की लेखाधिकारी के साथ विवाद की स्थित बन गयी| लेखाधिकारी ने कहा है वित्त नियंत्रक से मार्ग दर्शन माँगा गया है जबाब मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी| इसके आलावा भी शिक्षको ने अन्य मांगे भी रखी|
गोपी किशन, जगनाथ पाल सुनील कुमार दीक्षित, नंद राम, संतोष पाठक, सुखदेव दीक्षित,राकेश कुमार, राहुल कुमार, जावेद, नरेन्द्र पाल सिंह, पी आर कश्यप, कौशल दीक्षित, अबधेश, सतेन्द्र दीक्षित, चमन शुक्ल ललिता यादव संतोष कुमारआदि मौजूद रहे|