फर्रुखाबदा: बीते दिन ही जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार और एसपी राजेश कृष्णा ने लोहिया अस्पताल के एसएनसीयू का फीता काटकर उद्घाटन किया था| लेकिन एसएनसीयू 24 घंटे तक भी नही चल सका और उसमे ताला लटक गया|
लोहिया अस्पताल के महिला चिकित्सालय में सघन नवजात शिशु रोग इकाई का उद्घाटन किया गया था| उस समय वह अस्भी सुबिधाओ से लैस था| लेकिन उद्घाटन के 24 घंटे बाद ही अस्पताल के एसएनसीयू में ताला लटक गया और नवजात शिशुओ को अन्य जगह शिफ्ट कर दिया गया| अस्पताल के एसएनसीयू में रूबी पत्नी सर्वेश निवासी भोलेपुर, चांदनी पत्नी इरफान निवासी नेकपुर चौरासी ने नवजातो को एनबीएस यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया|
एसएनसीयू इंचार्ज डॉ० कैलाश चन्द्र ने बताया की एसएनसीयू का इंवर्टर खराब होने के कारण बंद किया जायेगा| इंवर्टर ठीक होने पर सभी को एसएनसीयू शिफ्ट कर दिया जायेगा|