फर्रुखाबाद: जिले में नियुक्ति के बाद चार साल पूर्ण कर चुके प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विधालयो के शिक्षको की पदोन्नति जल्द होने की सम्भावना बनी गयी है| शैक्षिक महासंघ ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमे नगर क्षेत्र के अध्यापको की पत्रावली तलब भी कर ली गयी है|
राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी में प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बागिश गोयल से भेट की| उन्होंने पत्र भी सौपा| जिसमे कहा गया है की प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक व सहायक अध्यापको को न्यूनतम 17140 व् 18150 का लाभ नही दिया जा रहा| पूर्व में बीएसए द्वारा इस सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुये व्लाक लिपिकों के वेतन रोंक दिये गये थे| लेकिन उनके बाद भी अभी तक आदेश का क्रियान्वयन नही हुआ है|
संगठन ने मांग की है की जनपद में जल्द पदोन्नति की जाये| एमडीएम का बकाया खाद्यान और कन्वर्जन कास्ट का भुगतान भी हो| संगठन की मांग पर प्रभारी बीएसए बागिश गोयल ने फ़िलहाल नगर क्षेत्र के लिपिक से पत्रावली प्रस्तुत करने के आदेश जारी कर दिये है| इस दौरान हेमनरायण पाण्डेय, अभिनभ दीक्षित, पीआर कश्यप, नरेन्द्र पाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे|