फर्रुखाबाद: गुरुवार से जनपद में शुरू हो रही हाई स्कूल व बाहरवीं की परीक्षा में इस बार केन्द्रीय कारागार में 23 बंदी परीक्षा देंगे| जनपद के अन्य परीक्षा केन्द्रों के साथ ही साथ सेन्ट्रल जेल के परीक्षा केंद्र की भी तैयारी पूर्ण की गयी|
माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा कुल 93 केन्द्रों पर करायी जायेगी| जिसमे 50676 परीक्षार्थी भाग लेगे| बुधवार शाम को सभी परीक्षा केंद्र पर सिटिंग प्लान दुरुस्त कर दिया गया| इंटर की परीक्षा में 21725 छात्रों में 9825 छात्राए है| जबकि हाई स्कूल की परीक्षा में 28951 परीक्षा देने वालो में 12711 छात्राये है| चार राजकीय, 47 अनुदानित व 41 वित्त बिहीन माध्मिक विधालयो में परीक्षा होगी|
वही इस बार केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाया गया है| जिसमे इंटर की परीक्षा में फर्रुखाबाद के 12 व कानपुर के 5 कैदी परीक्षा देंगे| जबकि हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर व फर्रुखाबाद के तीन-तीन कैदी परीक्षा देंगे|