फर्रुखाबाद: आईसेक्ट का रोजगार मेला 19 फरवरी को लगाया जायेगा| इसके लिये सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है| मेले में 12 से अधिक कम्पनियां हिस्सा लेगी|
आईसेक्ट के जिला प्रभारी सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कौशलविकास योजना, एवं आईसेक्ट द्वारा विभिन्न कार्यो में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को राजे गार उपलब्धकराने के उद्देश्य से आईसेक्ट.एनएसडीसी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन जिले में किया जा रहा है।मेले के आयोजन का उद्देश्य जनपद मे बेरोजगारी की समस्या को कम करना है| मेले के माध्यम से बेरोजगारो को विभिन्न कम्पनियों तक ले जाना है जिससे वे रोजगार प्राप्त कर सके |
डाटा एंट्री आॅपरेटर, सेल्स एंड मार्केटिंग, बीपीओ सॅाफ्टवेयर डेवलेपर, पीएचाी डेवलैपर, अकाउंटेंट, मशीन आॅपरेटर और टेक्स्टाइल वर्कर के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 19 फरवरी को नव भारत सभा भवन ठंडी सड़क में लगने वाले मेले जाॅब फेयर में 12 से अधिक कंपनियां भाग लेने आ रही है।